अंचल दिवस कार्यक्रम में जनसमस्याओं का समाधान एवं परिसंपत्ति/प्रशस्ति-पत्र वितरण
इ
===================================
उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में जारी प्रखंड में अंचल दिवस कार्यक्रम सम्पन्न
गुमला: गुमला जिले में उपायुक्त श्रीमती प्रेरणा दीक्षित की पहल से हर सप्ताह शनिवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में नियमित रूप से अंचल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जारी प्रखंड परिसर में अंचल दिवस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं उपायुक्त श्रीमती प्रेरणा दीक्षित ने की।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी जारी सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने आम नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित किया एवं उनकी समस्याओं को प्रत्यक्ष रूप से जाना। दर्जनों नागरिकों की अंचल संबंधी समस्याओं, आवेदन एवं शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। भूमि विवाद संबंधित प्रकरणों में दोनों पक्षों को बुलाकर पूर्ण पारदर्शिता के साथ समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया जिससे नागरिकों में विश्वास बढ़ा।
जारी प्रखंड मुख्यालय में आयोजित अंचल दिवस कार्यक्रम के दौरान आज कुल 58 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 34 आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि 24 मामलों की जाँच के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। कार्यक्रम में उपायुक्त द्वारा जन शिकायतें भी संज्ञान में ली गईं—जन शिकायत शिविर के दौरान प्राप्त 4 आवेदनों में से 3 का तत्काल निष्पादन किया गया। भूमि-सत्यापन प्रतिवेदन से संबंधित कुल 4 आवेदनों का भी मौके पर ही निष्पादन हो गया।
जाति प्रमाण पत्र के लिए आए सभी 5 आवेदकों को ऑन द स्पॉट प्रमाण पत्र निर्गत किया गया, वहीं 6 आय प्रमाण पत्र के आवेदनों और 2 आवासीय प्रमाण पत्र के आवेदकों को भी तत्काल प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए गए। पारिवारिक सदस्यता प्रमाणन हेतु आए 3 आवेदनों का भी मौके पर समाधान कर दिया गया। भूमि विवाद के 1 मामले का भी तत्काल निपटारा किया गया, और पंजी-II सुधार के दोनों आवेदकों को पूर्ण लाभ मिल गया। दाखिल-खारिज के 3 मामलों में जाँच के निर्देश दिए गए।
किसान क्रेडिट कार्ड की श्रेणी में आए 5 आवेदनों, प्राकृतिक आपदा के 11 आवेदनों, और विविध श्रेणी के 10 आवेदनों में से 4 मामलों की जाँच के आदेश दिए गए और 6 मामलों का तुरंत समाधान किया गया।
कार्यक्रम की विशेष उपलब्धि रही कि उपायुक्त द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों के बीच कुल 65 प्रशस्ति पत्र एवं परिसंपत्ति वितरित किए गए, साथ ही 20 स्कूली छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत साइकिल प्रदान की गई। कार्यक्रम में त्वरित समाधान, पारदर्शिता और जनहित के लिए जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से दिखी, जिससे आमजन के बीच प्रशासन के प्रति विश्वास और सहभागिता और भी मजबूत हुई है।
उपायुक्त श्रीमती प्रेरणा दीक्षित ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक आवेदन का शीघ्र एवं निष्पक्ष निष्पादन सुनिश्चित किया जाए तथा अंचल दिवस के माध्यम से पंचायत स्तर तक शासन की सुविधाओं का लाभ पहुँचे। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं, शिकायतों एवं आवश्यकताओं के लिए अंचल दिवस का लाभ लेने हेतु आगे आएँ।
अगला अंचल दिवस दिनांक 23 अगस्त को डुमरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। डुमरी प्रखंड निवासियों से अपील है कि दिए गए तिथि में अपने अंचल सम्बंधित समस्याओं/ शिकायतों को लेकर अवश्य शामिल हो।