इलेक्ट्रीक शो रूम में लगी भीषण आग

इलेक्ट्रिक शोरूम में लगी आग, लाखों का नुकसान

====================

राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर शहर के हसौली मोड़ के समीप असामाजिक तत्वों द्वारा एक इलेक्ट्रिक शोरूम में आग लगा दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना में ओमकार इंटरप्राइजेज धूं-धूंकर जल गया. घटना शुक्रवार की रात की बतायी जा रही है. शनिवार को शहर के सत्येंद्र नगर स्थित जय मां कॉलोनी निवासी अशोक कुमार सिंह ने घटना से संबंधित नगर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. आवेदन में उल्लेख किया है कि शहर के ही इस्लाम टोली निवासी एक व्यक्ति 31 मार्च 2025 को उसके शोरूम से एक ई-स्कूटी खरीद था. इसके बाद 25 जून को उस व्यक्ति ने शोरूम पर आकर कहा कि उसकी गाड़ी खराब हो गयी है. गाड़ी खराब होने के बाद एजेंसी कर्मचारियों ने 27 जून को उसे ठीक कर सौंप दिया. इसके बाद कुछ लोग शोरूम पर पहुंचे और बिना किसी वजह के उनके साथ मारपीट करने लगे. इस घटना में उनके दाहिने हाथ की अंगुली टूट गया. आरोप है कि उक्त लोगों ने कट्टा दिखाकर जान मारने की धमकी दी थी. उस समय उक्त लोगों द्वारा शोरूम जलाने की भी बात कही गयी थी. जब शुक्रवार की शाम वह अपना शोरूम बंद कर अपने घर चले गये तो कुछ देर बाद मकान मालिक द्वारा सूचना मिली की शोरूम में आग लगी हुई है. इधर, घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. अफरा-तफरी की स्थिति रही. सूचना पर जब दुकान मालिक वहां पहुंचा तो वह आगलगी की घटना देख अचंभित रह गया. इसके बाद घटना की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गयी. सूचना पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी. हालांकि, आग की लपटे इतनी तेज थी कि अग्निशमन विभाग के कर्मियों को आग बुझाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लगभग दो घंटे बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस आगलगी में उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है. घटना में शोरूम में रखा कई इ-रिक्शा, इ-स्कूटी, स्पेयर पार्ट्स, चाइल्ड जीप और बाइक जलकर राख हो गया. उन्होंने शहर के ही एक व्यक्ति यानी अपने स्कूटी खरीदने वाले ग्राहक के ऊपर ही शोरूम में आग लगाने का आरोप लगाया है. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रिक शोरूम में अगलगी की घटना की जानकारी मिली है. मामले में आवेदन भी प्राप्त हुआ है. आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आग बुझाने के दौरान अग्नि चालक बबलू तांती, सुजीत कुमार, सोनू कुमार, आलोक कुमार, प्रधान अग्निक कुंदन कुमार, अग्निक भिगुशंकर रजक, संजय राय, रंजीत पासवान, सुमेर कुमार, सूरज कुमार, हेमंत कुमार, सरिता कुमारी, सद्दाम हुसैन, चंदन कुमार, सहायक जिला अग्नि शमालय पदाधिकारी लालकेश्वर प्रसाद मौजूद थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *