एक बार फिर गुमला पुलिस के हाथ लगे ब्राउन शुगर तस्कर

गुमला में एक बार फिर ब्राउन शुगर के विरुद्ध गुमला पुलिस को मिली बड़ी सफलता तीन गिरफ्तार
===================
खबर से पहले बता दे की गुमला पुलिस लगातार मादक एवं नशीले पदार्थों के विरुद्ध सघन अभियान चला रही है और लगातार गुमला पुलिस को इसमें सफलता पर सफलता हाथ लग रहा है मगर तस्कर भी पुलिस से आँख मिचोली खेलने में बाज नहीं आ रहे………
गुमला जिला में प्रतिबंधित मादक पदार्थाे जैसे ब्राऊन सुगर, गाँजा एवं अन्य नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री को रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, गुमला के द्वारा एक विशेष छापामारी दल का गठन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गुमला के नेतृत्व मे किया गया था । इसी क्रम में आज दिनांक 05/07/2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय, गुमला को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गढ़वा से मोटरसाईकिल में सवार होकर दो लोग ब्राउन सुगर लेकर घाघरा की ओर आ रहे है । उक्त सूचना के सत्यापन हेतु अनुमडंल पुलिस पदाधिकारी , गुमला के नेतृत्व में विशेष छापामरी दल का गठन किया गया। जिसमें थाना प्रभारी घाघरा , पु0अ0नि0 विकास कुमार, पु0अ0नि0 अनिकेत कुमार गुप्ता थाना रिजर्व गार्ड घाघरा थाना शामिल थे । उक्त सूचना को वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुये छापामारी दल देवाकी बाबाधाम के पास वाहन चेकिंग करने को दौरान दो मोटरसाईकिल एक KTM जिसपर दो व्यक्ति सवार और रॉयल एनफिल्ड मोटरसाईकिल में सवार एक व्यक्ति अपने मोटरसाईकिल को घुमाकर पुलिस बल को चेकिंग करता देख भागने लगे जिसे पुलिस द्वारा पीछा करते हुये नेतरहाट रोड़ देवाकी ग्राम जाने वाला रास्ता के पास दोनों मोटरसाइकल एवं उसमें सवार तीनों लोगो को पकड़ लिया गया । इनके संदिग्द्ध गतिविधि को देखते हुए इनसे नाम पता पूछने पर KTM मोटरसाईकिल पर सवार व्यक्तियों द्वारा अपना नाम 1. पुनित आशीसन टोप्पो, उम्र- 26 वर्ष, पे0- सुषमन टोप्पो 2. जगदीश उराँव , उर्फ मन्नु , उम्र- 28 वर्ष, पे0- स्व0 बिरेन्द्र उराँव, दोनो पता- करमटोली सरहुल नगर थाना$जिला- गुमला एवं रॉयल एनफिल्ड मोटरसाईकिल में सवार व्यक्ति द्वारा अपना नाम विनय कुमार , उम्र- 33 वर्ष, पे0- राकेश कुमार पता- चेटर गुमला थाना- गुमला बताया गया । इनके संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए बारी-बारी से तीनो का विधिवत तलासी ली गई । तलाशी के क्रम मे KTM मोटरसाईकिल पर सवार 1. पुनित आशीसन टोप्पो के पास से 15 ग्राम ब्राउन शुगर एव 2. जगदीश उराँव उर्फ मन्नु के पास से 05 ग्राम तथा रॉयल एनफिल्ड मोटरसाईकिल में सवार व्यक्ति 03.विनय कुमार के पास से 05 ग्राम ब्राउन शुगर जैसा पदार्थ बरामद किया गया । बरामद सभी सामानो का विधिवत जप्ती सुचि बनाकर जप्त किया तथा तीनो पकडाये अभियुक्तो को गिरफ्तार कर थाना लाया गया । चुकी प्रतिबंधित मादक पदार्थाे की खरीद बिक्री व परिवहन एक संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है । अतः उक्त अपराध के आरोप में आज इन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अग्रसारित किया जा रहा है।
गिरफ्तारीः-
(1) पुनित आशीसन टोप्पो, उम्र- 26 वर्ष, पे0- सुषमन टोप्पो पता- करमटोली सरहुल नगर थाना जिला- गुमला (इनका गुमला थाना अन्तर्गत पूर्व का अपराधिक इतिहास है )
(2) जगदीश उराँव , उर्फ मन्नु , उम्र- 28 वर्ष, पे0- स्व0 बिरेन्द्र उराँव, पता- करमटोली सरहुल नगर थाना जिला- गुमला –
(3) विनय कुमार, उम्र- 33 वर्ष, पे0- राकेश कुमार पता- चेटर गुमला, थाना- गुमला
जप्ती-
1. पुनित आशिषन टोप्पो के पास से करीब 15 ग्राम ब्राउन सुगर, एक आईफोन मोबाइल और के.टी.एम. मोटरसाईकिल ।
2. जगदीश उराँव उर्फ मन्नु के पास से करीब 05 ग्राम ब्राउन सुगर, और वन प्लस मोबाईल ।
3. विनय कुमार के पास से करीब 05 ग्राम ब्राउन सुगर, विवो मोबाईल और रॉयल एन्फिलड मोटरसाईकिल ।
छापामारी दलः-
(1) अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी गुमला ।
(2) थाना प्रभारी घाघरा
(3) पु0अ0नि0 अनिकेत कुमार गुप्ता
(4) पु0अ0नि विकास कुमार
(5) थाना रिजर्व गार्ड ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *