खबर लोहरदगा से साफ़ सफाई के लिए रविवार को खुला न्यायालय
===================================
न्यायालय इतना बिजी शेड्यूल में रहता है यदि सभी इस तरह से सोचे तो साफ सफाई हमेशा अच्छा रहेगा
देखें यह विशेष रिपोर्ट……..
व्यवहार न्यायालय परिसर में 03/08/2025 को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय सह अध्यक्ष डालसा श्री राजकमल मिश्रा के आदेशानुसार सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें सभी न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारी प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्रीमती प्रेमलता त्रिपाठी, एडीजे प्रथम श्री स्वयंभू, सीजेएम श्री केके मिश्रा, डालसा सचिव श्री राजेश कुमार, सिविल जज सीनियर डिविजन टू श्री अभिषेक कुमार सहित सभी न्यायिक कर्मी, आदेशपाल व पीएलवी उपस्थित रहे। इस दौरान सिविल कोर्ट के नाजिर अभिषेक सहाय ने सभी कार्यालय एवं न्यायालय परिसर में साफ सफाई के लिए सिविल कोर्ट कर्मियों की टीम तैनात किए । वहीं सभी को समय समय पर न्यायालय परिसर और कार्यालय में सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। डालसा कार्यालय में भी साफ़ सफाई की गई.