उपायुक्त द्वारा प्रोजेक्ट किशोरी की समीक्षा की गई,
दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
गुमला: आज उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित द्वारा कार्यालय कक्ष में प्रोजेक्ट किशोरी सेनेटरी पैड की समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने इस प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी ली और इसे बाजार में उपलब्ध कराने के विभिन बिंदुओं पर समीक्षा की।
बैठक के दौरान उपायुक्त महोदया को प्रोजेक्ट से जुड़े सभी लोगों द्वारा प्रोजेक्ट के बेहतर संचालन एवं बाजार में उपलब्ध कराने के विभिन संभावनाओं हेतु सुझाव आमंत्रित किए गए और उसपर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें प्रोजेक्ट से जुड़े फेलो एकांश सोमानी द्वारा बताया गया किस प्रकार इस सेनेटरी पैड को बाजार में उचित दरों पर उपलब्ध कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी अस्पतालों एवं सीएचसी में इसे उपलब्ध कराया जायेगा।
उपायुक्त महोदया ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले अंतर्गत सभी मेडिकल स्टोरों में भी इस सेनेटरी पैड को बिक्री हेतु उपलब्ध कराई जाए। जिससे आसानी से इसकी पहुंच महिलाओं एवं युवतियों तक हो सके। साथ ही साथ सभी किराने की दुकानों पर भी इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करें।
बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीएम jslps, मैनेजर असद अंसारी,फेलो अविनाश पाठक ,फेलो अंजली तिवारी, सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी भी बैठक में उपस्थित रहे।