गुमला सदर अस्पताल में कैंसर डे केयर सेंटर का शुभारंभ
===================
उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने किया उद्घाटन, प्रत्येक सोमवार को होगी कीमोथेरेपी
गुमला: जिले के कैंसर पीड़ित मरीजों को अब इलाज के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। सदर अस्पताल, गुमला परिसर में कैंसर डे केयर सेंटर की स्थापना की गई है, जिसका आज विधिवत उद्घाटन उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के कर-कमलों द्वारा किया गया।
उपायुक्त श्रीमती प्रेरणा दीक्षित ने इस अवसर पर कहा कि—
यह सुविधा गुमला जिला के लिए एक बड़ी चिकित्सा उपलब्धि है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को अब कीमोथेरेपी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इस केंद्र में प्रत्येक सोमवार को कीमोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और यह सेवा जिले वासियों के लिए पूर्ण रूप से नि:शुल्क रहेगी। सभी आवश्यक दवाइयाँ भी पहले से उपलब्ध करा दी गई हैं।
उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित यह डे केयर सेंटर, में कमजोर वर्ग के मरीजों को समय पर और समुचित उपचार उपलब्ध कराई जाएगी।
कैंसर डे केयर सेंटर में प्रत्येक सोमवार को विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम बाहर से आएगी, जो कीमोथेरेपी प्रदान करेंगे। मरीजों को समुचित चिकित्सीय परामर्श, जांच और दवा एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएगी। यह सुविधा जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों से आने वाले मरीजों के लिए विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध होगी।
सिविल सर्जन डॉ. शंभूनाथ चौधरी ने जानकारी दी कि अस्पताल में कीमोथेरेपी हेतु आवश्यक बुनियादी ढांचा, प्रशिक्षित स्टाफ, दवाइयाँ और उपकरण उपलब्ध करा दिए गए हैं। मरीजों के बैठने, आराम करने तथा देखभाल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, चिकित्सकगण, पंजीकृत कैंसर रोगी, उनके परिजन तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।