जलजमाव से प्रभावित इलाकों न्यूनतम समय में हो रही जलनिकासी,आमजनों की शिकायतों पर पहुंची रही टीम।

जलजमाव से प्रभावित इलाकों न्यूनतम समय में हो रही जलनिकासी,आमजनों की शिकायतों पर पहुंची रही टीम।

===================================

पटना – 1 अगस्त 2025

 

पटना में गुरूवार रात से शुक्रवार सुबह तक लगातार हुई तेज बरसात में भी पटना नगर निगम एवं बुडको की टीम द्वारा युद्धस्तर पर जलनिकासी की गई।

पटना के विभिन्न इलाकों में बरसात के बाद अधिकतम इलाकों में न्युनतम समय अंदर जल निकासी की जा रही है।तेज बरसात के बीच भी पटना नगर निगम की टीम अलर्ट मोड में शहर में एक्टिव है। इसके साथ ही पदाधिकारियों एवं क्यूआरटी ( क्विक रिस्पांस टीम) द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जलनिकासी सुनिश्चित किया जा रहा है। ।

 

पटना नगर निगम की टीम द्वारा

विधानसभा, राजेंद्र नगर, मीठापुर, पटना सिटी, सब्जीबाग, बारी पथ , करबिगहिया, द्वारिकापुरी, बाईपास, दीघा, खेतान मार्केट, गाँधी मैदान, एयरपोर्ट, बोर्ड कॉलोनी सहित कई निचले इलाकों में कुछ घंटे में ही जल निकासी सुनिश्चित की गई। नगर आयुक्त एवं सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी एवं नगर प्रबधकों द्वारा शहर में निरीक्षण कर जांच भी की जा रही है।

 

पटना नगर निगम को पाटलिपुत्र कॉलोनी, पाटलिपुत्र स्टेशन, कंकड़बाग एवं राजेन्द्र नगर के इलाकों में जलनिकासी समस्या प्राप्त हुई। आई जिसके टीम द्वारा दूर किया गया। इन इलाकों में इस बार जल निकासी अपेक्षाकृत धीमी हो रही थी नगर निगम द्वारा इन चुनौतियों का सामना कर आम जनों को सुविधा उपलब्ध करायी गई। बता दे की पटना नगर निगम द्वारा वैकल्पिक व्यवस्थाके रूप में क्विक रिस्पांस टीम द्वारा पंप लगाकर कई इलाकों का पानी निकल गया है।

 

पटना नगर निगम द्वारा बरसात के बाद से रात्रि एवं दिन में कुल 19 टीम में निकाली गई यह लगातार सभी वार्डों में जल निकासी सुनिश्चित कर रही है। यह टीम मुख्यालय एवं अंचल स्तर पर तैयार की गई है,जिसमें नगर निगम एवं बुडको के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल है। पटना नगर निगम द्वारा निरंतर संप हाउस के वाटर लेवल की जांच की जा रही है एवं लगातार संप भी चालु है जिससे नालों से शीघ्र एवं न्यूनतम समय में जलनिकासी सुनिश्चित की जा रही है।

गौरतलब हैं कि वर्तमान समय में रात्री से ही अलर्ट रही बुडको नगर निगम द्वारा चुनौती पूर्ण तरीके से कार्य कर समस्या का निराकरण किया जा रहा। रात्रि में बरसात के शुरू होते ही सभी संप हाउस के वाटर लेवल की मॉनिटरिंग की जा रही है। गौरतलब है कि पटना नगर निगम द्वारा शहर के सभी संप हाउस पर तीनों पालियों में कर्मियों की तैनाती की गई है।* इसके साथ ही सीसीटीवी एवं वॉकी-टॉकी के माध्यम से लगातार वाटर लेवलके इनलेट एवं आउटलेट की निगरानी की जा रही है।

 

इसके साथ ही पटना नगर निगम के सभी अंचलों में मशीनों द्वारा जलनिकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी उपलब्ध है। ऐसे में आम जनों से भी अपील की जा रही है कि अगर उनके इलाके में कोई भी समस्या है तो वह *155304* पर अपनी शिकायत दर्ज करें पटना नगर निगम द्वारा जलजमाव की समस्या को कुछ घंटों में ही दूर किया जाएगा। नगर निगम द्वारा 24×7 हेल्पलाइन एवं 19 क्यूआरटी रात दिन एक्टिव है। जलजमाव से निपटने के लिए पटना नगर निगम के पास पर्याप्त इंतजाम है। जिसका उपयोग सुचारू रूप से किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *