जिला गव्य विकास प्राधिकरण गुमला
====================
जिला गव्य विकास प्राधिकरण गुमला द्वारा आज दिनांक 19/ 8/2025 को लाभुकों के बीच सात दुधारू मवेशी (गाय) का वितरण किया गया…
सभी लाभुक बसिया प्रखंड के चिंतामनपुर से हैं।
जिम तेतरी भगताइन बिरसो भगत एवं लुईसा कुल्लू गांव चिंतामनपुर प्रखंड बसिया को यह दिया गया।
यहां पर यह विशेष उल्लेखनीय है कि यह सारा योजना मद 2023 – 24 का द्वितीय चरण और 2024 – 25 का प्रथम चरण था।
उपर्युक्त दुधारू मावेशियों हस्तांतरण का कार्यक्रम माननीय गुमला उपायुक्त महोदया के हाथों किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला गव्य विकास प्राधिकरण के जिला पदाधिकारी डॉक्टर अरुण प्रताप सिंह, डॉ. मयूर कुमार डॉ. सूर्यवंश ठाकुर जिला समन्वयक सह ऑपरेटर आकाश कुमार गुप्ता सहित लाभुक ग्रामीण एवं अन्य आदि उपस्थित रहे।