डी.एन.बी. पाठ्यक्रम हेतु नवीन ऑडिटोरियम का स्वास्थ्य मंत्री ने किया लोकार्पण

डी.एन.बी. पाठ्यक्रम हेतु नवीन ऑडिटोरियम का स्वास्थ्य मंत्री ने किया लोकार्पण  80 हजार से अधिक नेत्र रोगियों का हुआ इलाज

===================================

 

पटना। बिहार सरकार के माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पाण्डेय ने सोमवार को राजेन्द्र नगर स्थित अति विशिष्ट नेत्र विज्ञान केन्द्र, पटना में डी.एन.बी. पाठ्यक्रम हेतु निर्मित नवीन ऑडिटोरियम का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन सत्र में माननीय विधायक श्री अरुण सिन्हा भी उपस्थित रहें।

 

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री पाठ्यक्रम के 16 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। अपने संबोधन में माननीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अति विशिष्ट नेत्र विज्ञान केन्द्र में नेत्र बैंक की तैयारी पूर्ण हो चुकी है और जल्द ही इसकी शुरुआत की जाएगी। पिछले एक वर्ष में इस केन्द्र में 80 हजार से अधिक नेत्र रोगियों की जांच की गई, जिनमें मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, कॉर्निया एवं रेटिना से संबंधित रोगी शामिल थे। इस अवधि में 5 हजार से अधिक नेत्र ऑपरेशन किए गए हैं, जिनमें से पिछले 6 महीनों में ही 2,600 से अधिक ऑपरेशन संपन्न हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब लक्ष्य है कि प्रतिदिन 100 से अधिक नेत्र ऑपरेशन किए जाएं। उस हिसाब से सालाना लगभग 36 हजार नेत्र ऑपरेशन का लक्ष्य निर्धारित किया जाए।

 

श्री पाण्डेय ने कहा कि यहां आने वाले मरीजों को मुफ्त चश्मों का वितरण भी किया जा रहा है। साथ ही, इस अस्पताल को चार-पाँच महीने पूर्व आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा गया, जिसके तहत अब तक 500 से अधिक लाभार्थियों का निःशुल्क इलाज किया जा चुका है। राज्य में विगत एक वर्ष में लोगों के इलाज के लिए आयुष्मान योजना के अंतर्गत 1 हजार करोड़ से अधिक की राशि सरकार द्वारा व्यय की गई है। नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण एवं अत्याधुनिक संसाधनों की आवश्यकता को देखते हुए यह ऑडिटोरियम विकसित किया गया है, जिससे विद्यार्थियों को आधुनिक एवं सत्र आधारित शिक्षण प्रणाली का लाभ मिलेगा। साथ ही, अगले कुछ महीनों में डी.एन.बी. कोर्स के अंतर्गत चार सीटों पर अध्ययन कार्य शुरू किया जाएगा।

 

श्री पांडेय ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग राज्य में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा, प्रशिक्षण एवं आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार कार्य कर रहा है। यह अस्पताल पहले छोटा था, जिसे 2019 के बाद विस्तारित किया गया। वर्तमान में यह अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है और अब यह अस्पताल बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बदलाव का प्रतीक बन चुका है और ऐसे ही सकारात्मक परिवर्तन गांवों के अस्पतालों में भी किए गए हैं। जिससे वहां भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं। राजेन्द्र नगर अति विशिष्ट नेत्र विज्ञान केन्द्र में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बनाए रखने हेतु चिकित्सकों और पारा-मेडिकल कर्मियों को शंकरा आई फाउंडेशन, बेंगलुरु में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है। आगामी दो वर्षों में शंकर नेत्रालय पूरी तरह से यहां कार्य प्रारंभ करेगा, जिसके विशेषज्ञ चिकित्सक यहां आकर स्थानीय टीम को प्रशिक्षित करेंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों का प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण इलाज सुनिश्चित किया जा सके। माननीय मंत्री ने प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि वे अपनी विशेषज्ञता एवं सेवा भावना के साथ समाज में दृष्टि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाएंगे।

इस अवसर पर श्री अरुण कुमार सिन्हा माननीय विधायक, कुम्हरार, श्री शशांक शेखर सिन्हा, सीईओ, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति, डॉ. अजीत कुमार द्विवेदी, निदेशक, अति विशिष्ट नेत्र विज्ञान केन्द्र, राजेन्द्र नगर पटना, के साथ अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *