नकली दवा कंपनी के सरगना बिहार के नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्र को नैतिकता के आधार पर देना चाहिए इस्तीफा: राजेश राठौड
===================================दिल्ली. गुरुवार, 3 जुलाई, 2025
राजस्थान के राजसमन्द जिले में सीजेएम ममता सैनी की कोर्ट ने 4 जून 2025 को बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री एवं मेसर्स ऑल्टो हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर जीवेश मिश्रा को नकली दवा बनाने और बेचने के जुर्म में दोषी करार दिया जिसमें उन्हें नियम 4 के तहत निजी मुचलके पर जमानत तो मिल गई लेकिन कोर्ट ने जुर्माना लगाया है। नकली दवा के सरगना मंत्री जीवेश मिश्र को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए ये बातें बिहार कांग्रेस ए मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कही।
बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि आखिर ऐसे और कितने नकली दवा के सरगना उनके पार्टी में मंत्री, सांसद, विधायक या नेता हैं और क्यों नहीं न्यायिक जांच कर ऐसे मौत के सौदागरों की शिनाख्त होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा कोटे के मंत्री और नकली दवा के सरगना मंत्री जीवेश मिश्र के दवा से कितने लोगों की मृत्यु हुई या नुकसान हुआ इसकी भी न्यायिक जांच होनी चाहिए और उनके ऊपर हत्या का मुकदमा चलना चाहिए। बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने नैतिकता के आधार पर जीवेश मिश्र को अपने पद से इस्तीफा देने की भी मांग कर दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा को ऐसे अपराधी को तुरंत पार्टी से निष्कासित करना चाहिए और इनके नकली दवाओं के नेटवर्क और कनेक्शन की जांच होनी चाहिए कि आखिर ये कहां तक फैला है और इसमें कौन कौन से लोग शामिल हैं। क्या ये दवाएं सरकारी अस्पतालों में भी आपूर्ति की जाती थी यदि हां तो फिर गरीबों और आम मरीजों की साजिशन नुकसान करने का सजा इन्हें मिलना चाहिए और इस गोरखधंधे को फलने फूलने के लिए कहां कहां चढ़ावा चढ़ाया जाता था इसकी भी जांच होनी चाहिए।