पटना जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता 11 अगस्त से

पटना जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता 11 अगस्त से

उपविकास आयुक्त समीर सौरभ की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक

===================================

पटना, 1 अगस्त 2025

पटना जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 11 से 14 अगस्त तक पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकडबाग में की जायेगी। यह निर्णय श्री समीर सौरभ भा.प्र.से उप विकास आयुक्त, पटना की अध्यक्षता में समपन्न आयोजन समिति की बैठक में लिया गया।

इस बैठक में हुए निर्णय के आलोक में जानकारी देते हुए श्री ओम प्रकाश जिला खेल पदाधिकारी, पटना ने बताया कि 11 से 12 अगस्त तक अंडर-16 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका जबकि 13 से 14 अगस्त तक अंडर-14 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका के विभिन्न खेलों /स्पर्धाएं आयोजित की जायेंगी। प्रतियोगिता के संचालन हेतु 54 तकनीकी पदाधिकारियों की सेवाएं ली जाएगी।

उन्होंने बताया कि सभी खेलो एवं स्पर्धाओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को मेडल, प्रमाण पत्र के साथ- साथ नगद पुरस्कार राशि भी प्रदान की जाएगी।

 

इस प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रखंड से चयनित कुल 77 खिलाड़ी (बालक व बालिका) तथा 8 दल प्रभारी हिस्सा लेंगे। जो बालक एवं बालिका के अंडर-14 एवं अंडर-16 आयु वर्ग में एथलेटिक्स (60 मी०,100 मी०, 600 मी०, 800 मी० दौड, लंबी कूद एवं क्रिकेट बॉल थ्रो), साईक्लिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल एवं वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेगे।

प्रखण्ड स्तरीय टीम/खिलाड़ियों की प्रतिभागिता सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी संबंधित प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी की होगी तथा निदेश दिया गया कि बालक टीम के साथ पुरुष शिक्षक एवं महिला टीम के साथ महिला शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की जाए।

सभी प्रतिभागियों को अपने साथ विद्यालय का पहचान पत्र, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र एवं बैंक खाता विवरण (बैंक का नाम, खाता संख्या, आईएफएस कोड) लाना अनिवार्य होगा।

सभी प्रतिभागी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराया गए टीशर्ट पहन कर ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगें।

सभी टीमों के आवासन और भोजन की व्यवस्था पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग स्थित खेल छात्रावास में किया जाएगा। खिलाडिय़ों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच प्रतिदिन खाद्य निरीक्षक करेंगे ।

बैठक में सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि प्रतियोगिता एवं आयोजन स्थल पर आवश्यक औषधियों एवं एम्बुलेंस के साथ महिला और पुरुष चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति करेंगे। साथ ही आपात स्थिति के लिए आयोजन स्थल के आसपास के अस्पतालों में पांच बेड सुरक्षित रखेंगे।

प्रतियोगिता आयोजन एवं आवासन स्थल के आसपास सफाई, चलन्त शौचालय तथा शुद्ध पेयजल हेतु वाटर एटीएम लगाने का निदेश कार्यपालक पदाधिकारी, पटना नगर निगम को दिया गया।

 

उपविकास आयुक्त समीर सौरभ ने इस बैठक के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया है कि खिलाड़ियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। हर चीज की बारिकी से तैयारी कर ली जाए। खिलाड़ियों की सुरक्षा से लेकर दण्डाधिकारी के नेतृत्व मे पर्याप्त संख्या में महिला तथा पुरुष आरक्षी बल की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया।

उपविकास आयुक्त ने सभी पदाधिकारियों को ससमय सभी तैयारी करने तथा आयोजन के दौरान सजग रहने का निदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *