प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने “राजीव गांधी निशुल्क एंबुलेंस सेवा” का किया शुभारंभ
====================================
दिनांक: 5 जुलाई 2025
आज पटना स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री राजेश राम ने विक्रम विधानसभा क्षेत्र के लिए “राजीव गांधी निशुल्क एंबुलेंस सेवा” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सेवा कांग्रेस नेता डॉ. अशोक गगन के सौजन्य से शुरू की गई है, जो क्षेत्र के गरीब एवं जरूरतमंद नागरिकों को निःशुल्क एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराएगी।
इस अवसर पर श्री राजेश राम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। डॉ. अशोक गगन द्वारा शुरू की गई यह पहल विक्रम विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए जीवन रक्षक साबित होगी। यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क रहेगी और किसी भी आपात स्थिति में जरूरतमंदों के लिए 24×7 उपलब्ध रहेगी।
डॉ. अशोक गगन ने कहा, “समाज सेवा ही मेरा उद्देश्य है। विक्रम विधानसभा क्षेत्र के गरीब, वंचित एवं बीमार लोगों को समय पर चिकित्सा सुविधा मिल सके, इसी सोच के साथ यह सेवा शुरू की गई है। भविष्य में भी ऐसे कई जनहित कार्य जारी रहेंगे।”
इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के नेता अजय चौधरी ,नागेंद्र कुमार विकल ,बैद्यनाथ शर्मा , सत्येंद्र कुमार सिंह ,सुधा मिश्रा, दुर्गा प्रसाद सहित अन्य नेता मौजूद थ