प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त वितरण कार्यक्रम में 5000 से अधिक किसान होंगे शामिल

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त वितरण कार्यक्रम में 5000 से अधिक किसान होंगे शामिल

===================================

 

पटना, 01 अगस्त 2025

 

माननीय उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के वितरण को लेकर 02 अगस्त, 2025 को पटना स्थित बापू सभागार, गांधी मैदान में भव्य “पी.एम. किसान उत्सव दिवस” का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी वाराणसी से इस किस्त का ऑनलाइन वितरण करेंगे।

 

माननीय उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे भारत सरकार के माननीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान। विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार सरकार के माननीय उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय, माननीय पशु और मत्स्य संसाधन मंत्री श्रीमती रेणु देवी तथा माननीय मंत्री पथ निर्माण विभाग श्री नीतीन नवीन शामिल होंगे।

 

श्री सिन्हा ने कहा कि कार्यक्रम में बिहार के सभी 38 जिलों से 5000 से अधिक किसान , कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिक, कृषि विभाग के अधिकारी, और कृषक मित्र भाग लेंगे। इस अवसर पर 74,00,000 किसानों के खातों में योजना की राशि अंतरित की जाएगी।

 

माननीय उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के लिए यह योजना अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुई है। अब तक राज्य के 73.88 लाख से अधिक किसानों को इसका लाभ मिला है। इस योजना के जरिए सीधे किसानों के बैंक खातों में धनराशि भेजे जाने की पारदर्शी व्यवस्था ने किसानों की आर्थिक स्थिरता को सुदृढ़ किया है।

 

इस अवसर पर बिहार में प्रस्तावित मखाना बोर्ड का भी विशेष उल्लेख होगा। मखाना उत्पादन को वैश्विक पहचान देने हेतु भारत सरकार की यह पहल मिथिलांचल के किसानों को सशक्त बनाएगी।

 

श्री सिन्हा ने कहा कि कार्यक्रम में कृषि रोड मैप, फसल विविधीकरण, जल-जीवन-हरियाली, कृषि यांत्रीकरण, कृषि फीडर, और ग्रामीण पथों से जुड़े विकास कार्यों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे बिहार की कृषि व्यवस्था अब एक आधुनिक एवं आत्मनिर्भर मॉडल बन रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *