बाल हृदया योजनाअंतर्गत पटना के आईजीआईएमएस, आईजीआईसी और जयप्रभा मेदांता अस्पतालों में भी निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध ।

 

=================================

 

पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पाण्डेय ने मंगलवार को इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना में बाल हृदय योजना के अंतर्गत सफल हृदय शल्य चिकित्सा (हार्ट सर्जरी) से गुजर चुके 31 बच्चों एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर उनकी कुशलता जानी। उनके अनुकूल स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं। 14 मई को राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत बाल हृदय योजना के लिए शिविर आयोजित की गई थीं। जिसमें 150 बच्चें की जांच की गई और 70 बच्चों को ऑपरेशन के लिए चुना गया। उनमें से 31 बच्चों का सफल ऑपरेशन हो चुका है, बाकि के 39 बच्चों का जल्द ही ऑपरेशन किया जाएगा।

 

श्री पांडेय ने कहा कि अब तक राज्य के 2278 से अधिक बच्चों का सफल हृदय ऑपरेशन किया जा चुका है। 2021 में बाल हृदय योजना की शुरुआत के समय हृदय छिद्र से पीड़ित बच्चों को श्री सत्य साई हॉस्पिटल, अहमदाबाद भेजा जाता रहा है। जहां अब तक लगभग 1500 से अधिक बच्चों का सफल इलाज किया गया है। उन्होंने बताया कि अब बिहार में भी पटना स्थित आईजीआईएमएस, आईजीआईसी और जयप्रभा मेदांता अस्पतालों में इस योजना के अंतर्गत निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

 

श्री पाण्डेय ने कहा कि बाल हृदय योजना और ऐसी ही अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं, बिहार की जनता के समर्थन और विश्वास की वजह से संभव हो पाईं हैं। उन्होंने कहा कि जब बिहार की जनता ने एनडीए सरकार को चुना तब हमने जनहित में ऐसी योजनाएं लागू कीं जिनका सीधा लाभ आज आम लोगों को मिल रहा है। सरकार की यह स्पष्ट प्रतिबद्धता है कि प्रत्येक बच्चे को जीवन रक्षक चिकित्सा सुविधा बिना किसी आर्थिक बोझ के मिले और बाल हृदय योजना उसी संकल्प का प्रमाण है। उन्होंने आश्वस्त किया कि ऐसे जनहितकारी प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि हर बच्चे को जीवन जीने का अधिकार सुरक्षित किया जा सके। इस दौरान उन्होंने आईजीआईएमएस प्रबंधन और चिकित्सकीय टीम की सराहना करते हुए उन्हें इस मानवीय सेवा के लिए बधाई दी और कहा कि राज्य सरकार आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के गंभीर रूप से बीमार बच्चों के इलाज के लिए लगातार प्रयासरत है। बाल हृदय योजना के माध्यम से अब तक सैकड़ों बच्चों को नया जीवन मिला है, जो बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

इस कार्यक्रम में श्री संजीव चौरसिया, माननीय विधायक, दीघा, डॉ. बिन्दे, निदेशक, आईजीआईएमएस, डॉ. मनीष मंडल, मेडिकल सुपरिटेंडेंट, आईजीआईएमएस, के साथ आईजीआईएमएस एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *