‎बीजेपी द्वारा केंद्र सरकार की 11 वर्ष की उपलब्धियां पर चर्चा

‎बीजेपी द्वारा केंद्र सरकार की 11 वर्ष की उपलब्धियां पर चर्चा
======================================

‎पटना, 5 जुलाई।
बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जातिगत जनगणना जैसे निर्णय के लिए आभार एवं मोदी सरकार के 11 वर्षों की बेमिसाल उपलब्धियों पर चर्चा के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

‎प्रदेश ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष बलराम मंडल की अध्यक्षता में आयोजित “जातीय जनगणना के लिए मोदी सरकार को आभार” कार्यक्रम में ओबीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद के. लक्ष्मण, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित कई वरिष्ठ लोग शामिल हुए और अपने विचारों को रखा।

‎ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद के. लक्ष्मण ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार में पिछड़ों और अति पिछड़ों को जो सम्मान मिला है वह कभी नहीं मिल सका था। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने ऐतिहासिक फैसले लिए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई कठिन निर्णय भी लिए। गौर से देखें तो इस 11 साल में एनडीए सरकार का हर कदम सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहा।

‎डीबीटी, डिजिटल समावेशन और ग्रामीण बुनियादी ढांचे पर जोर ने पारदर्शिता और अंतिम व्यक्ति तक तेजी से लाभ पहुंचाने को सुनिश्चित किया है। इन प्रयासों से 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से बाहर निकले हैं।

‎उन्होंने कहा कि सरकार ने जातीय जनगणना का फैसला लेकर यह साबित किया कि हम केवल कहते नहीं, करते हैं। उन्होंने इस निर्णय के लिए मोदी सरकार का आभार जताते हुए कहा कि जातीय जनगणना से सरकार को विकास की योजनाओं का खाका तैयार करने में मदद मिलेगी। राज्य के विकास के लिए सरकार कई तरह की नीतियां बनाती है, लेकिन इसमें जाति के शामिल न होने से कई बार दिक्कत भी सामने आती है।

‎इस कार्यक्रम में सांसद संजय जायसवाल, मंत्री प्रेम कुमार, हरि सहनी, मंटू सिंह पटेल, भीम सिंह, सांसद रविशंकर प्रसाद, अरुण शंकर, संजीव चौरसिया, निखिल आनंद, संगम लाल गुप्ता, सीता साहू उपस्थित रहे।

‎इधर, बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में पहले ही जातीय गणना एनडीए सरकार कराने का निर्णय लिया था। अब देश में जातीय जनगणना की बारी है। उन्होंने इस फैसले को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि यह बड़ा फैसला है। उन्होंने कहा कि विकास और विश्वास का दूसरा नाम एनडीए सरकार है।

‎उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार में हम लोगों ने पक्का मकान देने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में एक करोड़ लोगों को पक्का मकान दिया जाना है। उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर भी स्पष्ट कहा कि इस सरकार में कानून व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं होगा।

वहीं, बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान में बैठे लोगों की एनडीए सरकार ने सबसे ज्यादा चिंता की है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सभी गरीबों को आगे बढ़ाना है। हमारा धर्म और कर्तव्य भी है कि हम समाज में अंतिम पायदान पर बैठे लोगों को आगे बढ़ाने के लिए काम करें। उसी को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज जातीय जनगणना के उद्देश्य भी यही है कि हम गरीबों की पहचान कर उसे आगे बढ़ा सकें।

‎इस मौके पर राजेश गुप्ता, गुरु प्रकाश मौर्य, अचल सिन्हा, भूपेंद्र यादव, प्रजापति सामंत सहित ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *