महिला एवं बाल विकास निगम में स्किलिंग योजनान्तर्गत मॉनिटरिंग सेल का स्थापना, मानक संचालन प्रक्रिया एवं ऑनलाइन भुगतान प्रणाली का विमोचन 

महिला एवं बाल विकास निगम में स्किलिंग योजनान्तर्गत मॉनिटरिंग सेल का स्थापना, मानक संचालन प्रक्रिया एवं ऑनलाइन भुगतान प्रणाली का विमोचन

=================================

पटना: 01 अगस्त, 2025

महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा सेवा प्रक्षेत्र प्रशिक्षण योजनान्तर्गत मॉनिटरिंग सेल का स्थापना, मानक संचालन प्रक्रिया एवं ऑनलाइन भुगतान प्रणाली का विमोचन हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 100 प्रशिक्षु बालिकाओं ने भाग लिया । कार्यशाला का उद्घाटन सचिव, समाज कल्याण विभाग -सह- प्रबंध निदेशक, बन्दना प्रेयषी एवं श्री मनीष शंकर मिशन निदेशक, बिहार कौशल विकास मिशन के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

विदित हो कि मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत महिलाओं एवं किशोरियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण एवं व्यवसाय में कुशल/आत्मनिर्भर बनाने हेतु उनकी क्षमता विकास के उद्देश्य से सेवा प्रक्षेत्र प्रशिक्षण के तहत प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है। प्रशिक्षण के उपरांत नियोजन तथा स्वनियोजन का भी प्रावधान है। सेवा प्रक्षेत्र के अंतर्गत महिलाओं को ड्रोन प्रशिक्षण, जी.डी.ए. कोर्स, AC टेकनीशियन हाउस कीपिंग, ब्यूटीशियन, कम्प्यूटर एवं सेल्स मैंनेजमेंट का प्रशिक्षण कार्य क्षेत्र में विशिष्ट अनुभव एवं योग्यता धारक प्रशिक्षण संस्थानों/संस्थाओं द्वारा दिलवाया जाता है। यह प्रशिक्षण बिहार कौशल विकास मिशन की मार्गदर्शिका एवं सूचीबद्ध संस्थाओं के माध्यम से चयनित प्रशिक्षुओं के लिए निःशुल्क दिया जाता है।

कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक, बिहार कौशल विकास मिशन के द्वारा स्किलिंग योजना के शुरुआत से अभी तक के सफ़र को PPT प्रस्तुतीकरण के माध्यम से दिखलाया गया। उन्होंने यह बताया गया कि आधी आबादी यदि आत्मनिर्भर होती है है तो उसका देश के जीडीपी पर बहुत प्रभाव पड़ता है।

इस अवसर पर श्री मनीष शंकर मिशन निदेशक, बिहार कौशल विकास मिशन ने कहा कि सेवा प्रक्षेत्र प्रशिक्षण योजनान्तर्गत मॉनिटरिंग सेल का स्थापना, मानक संचालन प्रक्रिया एवं ऑनलाइन भुगतान प्रणाली का विमोचन किया जा रहा है जो नीति से क्रियान्वयन की दिशा में एक विशेष पहल है । उन्होंने कहा कि बिहार कौशल विकास मिशन, महिला एवं बाल विकास निगम के साथ तकनीकी एवं अन्य तरह के सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है तथा यह उम्मीद है कि यह दूरदर्शी एवं नवाचारी पहल महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद करेगा ।

बन्दना प्रेयषी, सचिव, समाज कल्याण विभाग -सह- प्रबंध निदेशक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज बदलाव का दिन है क्योंकि योजनान्तर्गत हम जो कार्य कर रहे थे उसको और प्रभावी तरीके से समयबद्ध होकर करेंगें । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत महिलाओं के हित में कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं जिसमें से स्किल डेवलपमेंट बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि बिहार कौशल विकास मिशन के सहयोग से चलाया जा रहा है ।

उन्होंने बताया कि पहले महिलाओं को पारंपरिक कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाता था परन्तु जब मेरी पोस्टिंग हुई हुई तो मैंने यह पहल किया कि महिलाओं को रोजगारपरक एवं एडवांस स्किलिंग की कई जॉब रोल्स में प्रशिक्षण दी जाये ताकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा रोजगार का अवसर मिल सके । उन्होंने कहा कि हमने रोजगार के कई क्षेत्रों के मांग का भी आकलन किया है तथा हमने छोटा से बड़ा सपना देने का प्रयास किया है । उन्होंने कहा कि स्किलिंग योजना में पारदर्शिता लाने के लिए आज मानक संचालन प्रक्रिया एवं ऑनलाइन भुगतान प्रणाली का विमोचन किया गया है । उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत अब तक 36772 महिलाओं/किशोरियों को प्रशिक्षित किया गया है परन्तु इस आंकड़ें को और उच्चाईयों तक ले जाना है ।

उन्होंने सभी उपस्थित छात्राओं को बताया कि बिहार सरकार महिलाओं को नौकरी में 35% आरक्षण दे रही है आपके लिए बेहतर अवसर है, आगे आइये । उन्होंने छात्रों से यह भी अनुरोध किया कि आप जिस परिपेक्ष्य से आई हैं शुभकामना एवं आशीर्वाद है कि उससे और आगे बढ़ें और इस कार्यक्रम को वृहद रूप देने के लिए महिलाओं/किशोरियों को प्रेरित करें ।

निगम की उप सचिव श्रीमती मार्गन सिन्हा के द्वारा किशोरियों/महिलाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *