माले कार्यकर्ताओं ने किया पूरे राज्य में सड़क जाम, प्रदर्शन

पटना, 9 जुलाई 2025

इंडिया गठबंधन के आह्वान पर बिहार में वोटबंदी की साजिश के खिलाफ आज का बिहार बंद-चक्का जाम ऐतिहासिक रहा। बिहार की जनता ने साफ संदेश दे दिया है कि उसे एसआईआर नहीं चाहिए। इसे अविलंब वापस लेना होगा।

इस आह्वान पर इंडिया गठबंधन के अन्य दलों के साथ माले कार्यकर्ता अहले सुबह सड़कों पर उतर आए और एनएच तथा अन्य सड़कों को जाम कर दिया। आरा सहित कई स्थानों से ट्रेनों को रोके जाने की भी खबर है।

आरा में माले व इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सुबह ही आरा बस स्टैंड को जाम कर यातायात पूरी तरह बाधित कर दिया। स्टेशन परिसर से एक विशाल मार्च निकाला गया, जो नवादा मठिया, शिवगंज, जेल रोड, गोपाली चैक, टाउन थाना होते हुए अंबेडकर चैक पहुंचा। मार्च में आरा सांसद सुदामा प्रसाद, अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन सहित सैकड़ों छात्र-युवा शामिल थे।

भोजपुर के जगदीशपुर, मोपती बाजार, पीरो, शाहपुर, संदेश, आरा-सासाराम स्टेट हाइवे, गड़हनी बाजार पूरी तरह से जाम रहा।

जगदीशपुर में चक्का जाम के दौरान माले नेता कमलेश यादव, इंदु सिंह, आइसा नेता शहनवाज खान, आरवाईए नेता राजू राम, आनंद कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को प्रशासन द्वारा गिरफ्तार किया गया।

अरवल में भगत सिंह चैक पर सैकड़ों माले कार्यकर्ताओं ने जाम किया। स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने नेतृत्व किया।

जहानाबाद में काको मोड़ के पास पटना-गया सड़क को घंटों जाम रखा गया. हुलासगंज, काको बाजार आदि बंद रहे.
दरभंगा में मिर्जापुर चौक, हायाघाट-विलासपुर सड़क आदि जाम रहे. सिवान में जेपी चौक को घंटो जाम रखा गया.
मुजफ्फरपुर के गायघाट, बोचहां, मुशहरी, पारू, जीरो माइल, बंदरा, एनएच-28, कुढ़नी, मुजफ्फरपुर-हाजीपुर पथ, औराई आदि स्थानों पर बंद का व्यापक असर रहा. समस्तीपुर में समस्तीपुर शहर, विभूतिपुर, ताजपुर आदि बाजारों में प्रदर्शन हुए.

गया, बांका, पूर्णिया, बक्सर, मधुबनी, मधेपुरा; नालंदा के बिहारशरीफ, एकंगरसाराय, हिलसा, राजगीर में चक्का जाम असरदार रहा. नवादा में प्रतातंत्र चैक को माले कार्यकर्ताओं ने जाम किया. पटना ग्रामीण में एसएच-1 को धनरूआ में घंटो जाम रखा गया. बिहटा बाजार पूरी तरह बंद रहा.

जमुई, बेगूसराय, दाउदनगर, ओबरा, विभूतिपुर, मोतिहारी, सीतामढ़ी आदि जगहों पर भी बंद का व्यापक असर रहा।

अरवल में स्थानीय विधायक महानंद सिंह, डुमरांव में अजीत कुशवाहा, सिवान में अमरजीत कुशवाहा, कटिहार में महबूब आलम, जहानाबाद में रामबली सिंह यादव, काराकाट में अरूण सिंह, सिकटा में वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता आदि ने आज के चक्का जाम-बंद कार्यक्रम का नेतृत्व किया.

Cpiml, Bihar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *