राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल में 99 वाँ स्थापना दिवस समारोह का आयोजन 

राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल में 99 वाँ स्थापना दिवस समारोह का आयोजन

=================================

पटना-30 जुलाई 2025

राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल, पटना के हकीम अजमल खान ऑडिटोरियम में कॉलेज का 99वाँ स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया ।

इस स्थापना दिवस समारोह में श्री मंगल पण्डेय माननीय स्वास्थ्य मंत्री, एवं विधि मंत्री बिहार, मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए , इनके साथ मौलाना सिबली काशमी गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में तथा डा० अहमद अब्दुल हई निदेशक पारस पटना और डा० कृष्णा पाण्डेय आई० सी० एम० आर० पटना विशेष अतिथि के रूप में हुए। समारोह में आए हुए अतिथियों को मोमेंटम देकर उनका स्वागत किया गया।

समारोह का प्रारम्भ कुरान की तेलावत से हुआ।

स्वागत भाषण में कॉलेज के प्राचार्य डा० महफुजूर रहमान ने बिहार सरकार और स्वास्थ्य विभाग की भुरि भुरि प्रशंसा करते हुए कहा कि राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल पटना के विकास के लिए सरकार की पहल का सराहना करता हूं, विशेष रूप से NMCH के समीप बनने वाले 264 करोड़ की लागत से Unani Center of Excellence के लिए सरकार का शुक्रिया अदा किया। साथ ही प्राचार्य महोदय ने कॉलेज एवं अस्पताल की आवश्यकताओं को पुरा करने के लिए मंत्री महोदय से कहा कि

1. कॉलेज में प्राध्यापक के 15 पदों पर नियमित अथवा संविदा के आधार पर बहाली करने की आवश्यकता है।

2. कॉलेज में सृजित सह प्राध्यापक के 19 पदों के विरूद्ध केवल 06 सह प्राध्यापक नियमित रूप से कार्यरत है। कृपया बाकी पदों पर भी पदस्थापन करने की आवश्यकता है।

3. NCISM के मापदण्ड के अनुसार वर्ग 3 एवं वर्ग 4 के पदों पर नियमित अथवा संविदा के आधार पर बहाली की आवश्यकता है।

4. बाह्यश्रोत के 50 पदों के सृजन तथा उन पर पदस्थापन की आवश्यकता है।

5. छात्राओं को छात्रावास जाने हेतु एक बस की आवश्यकता है।

6. कॉलेज के इनटेक केपिसिटी को पुनः यू०जी० के 125 तथा पी०जी० के 31 सीट करने की आवश्यकता है।

साथ ही साथ अस्पताल को एक एम्बुलेंस की आवश्यकता है।

प्राचार्य के इस अनुरोध को सुनने के बाद माननीय मंत्री महोदय ने अपने सम्बोधन में सभी मांग सरकार द्वारा पूरा किये जाने का पूर्ण आश्वासन दिया तथा त्वरित प्रभाव से कॉलेज को एक एम्बुलेंस उपलब्ध भी करा दिया।

सभा को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि हमारे कार्यकाल में ही तिब्बी कॉलेज को आर्थिक सहायता मिली, प्राचार्य के अनुशंसा पर विभिन्न पदों पर नियुक्तियां प्रदान की गई।पांडे महोदय ने अपने अभिभाषण में इस बात पर जोर दिया कि राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल पटना को देश का नंबर वन कॉलेज एवं अस्पताल बनाने का लक्ष्य है जिसके लिए सरकार हर संभव कोशिश करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *