राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरिक्षण का विरोध करने का निर्णय

राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरिक्षण का विरोध करने का निर्णय
=====================
पटना 4 जुलाई 2025 ;
पटना के होटल मौर्या में हुईं राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चुनाव आयोग के विशेष सघन मतदाता सूची पुनरीक्षण का विरोध करने का निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कल राष्ट्रीय परिषद की बैठक एवं पार्टी के खुला अधिवेशन में प्रस्तुत किए जाने वाले प्रस्तावों पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू जी ने कहा कि बिहार की जनता बदलाव का मूड बना चुकी है। तेजस्वी ने उपमुख्यमंत्री रहते हुए मात्र सत्रह महीने में हीं जो उपलब्धियां हासिल की है, वह एक मिशाल बन गया है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरिक्षण को लोकतंत्र और संविधान विरोधी बताते हुए इसे गरीबों, दलितों, अति पिछड़ों, पिछड़ों , अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यकों को वोट के अधिकार को छीनने की साजिश करार दिया।
सर्वप्रथम लालू जी ने दीप प्रज्वलित कर बैठक का उद्घाटन किया। प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने स्वागत भाषण दिया। राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सांगठनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। शिवचन्द्र राम ने राजनीतिक प्रस्ताव, आलोक कुमार मेहता सामाजिक प्रस्ताव, इसराइल मंसूरी ने आर्थिक प्रस्ताव एवं मनोज कुमार झा ने विदेश नीति संबंधी प्रस्ताव पेश किया। राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन ने संचालन किया।
श्री गगन ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा स्वीकृत प्रस्ताव कल राष्ट्रीय परिषद की बैठक में चर्चा के लिए पेश किया जाएगा। तत्पश्चात् इसे खुला अधिवेशन में स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किया जाएगा।
श्री गगन ने बताया कि कल 5 जूलाई को बापू सभागार में पहली पारी में राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में श्री लालू प्रसाद जी के निर्विरोध निर्वाचित होने की औपचारिक घोषणा की जाएगी साथ हीं उन्हें प्रमाणपत्र सौंपा जाएगा। उसके पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष के रूप में श्री लालू प्रसाद जी की अध्यक्षता में पार्टी का खुला अधिवेशन होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *