लालू के राज में अपराधियों का तांडव और नीतीश के राज में अधिकारियों की मनमानी: पीके
=====================================
05 जुलाई, 2025
गोपाल खेमका के परिजनों से मिले जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, बिहार में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर चिंता जताई
जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने रोहतास के नोखा में जनसभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम हत्या की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि जिस तरह लालू जी के राज में अपराधियों का जंगलराज था, उसी तरह नीतीश कुमार के राज में अफसरों का जंगलराज है। दोनों के राज में अपराध और भ्रष्टाचार के पैमाने में कोई अंतर नहीं है। पहले जनता लालू जी के अपराधियों के जंगलराज से परेशान थी, आज नीतीश जी के अफसर राज से परेशान है। सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है।
उधर, जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, वरिष्ठ नेता किशोर मुन्ना और आर.के. मिश्रा ने पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका के परिजनों से मुलाकात की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उदय सिंह ने बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आए दिन हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं और पुलिस इसे रोकने में पूरी तरह असफल है।