विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं का अभाव, बच्चों की सेहत और शिक्षा पर संकट
===================================
बिशुनपुर प्रखण्ड घाघरा पंचायत अंतर्गत न्यू क्रिएटेड प्राथमिक विद्यालय जिल्पी दाह में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है। विद्यालय में न चारदीवारी है, न ही शुद्ध पेयजल की व्यवस्था। इससे बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी खतरा बना हुआ है।पानी की कोई व्यवस्था नहीं
विद्यालय में पानी की आपूर्ति नहीं होने के कारण बच्चे पहाड़ के किनारे के नल से पानी लाते हैं, जिसे वे पीने के साथ-साथ खाना बनाने में भी उपयोग करते हैं। यह पानी शुद्ध नहीं है, जिससे बच्चों के बीमार होने की आशंका है।
शिक्षकों को भी करनी पड़ती है मशक्कत
शिक्षक हर दिन पहाड़ के पगडंडी रास्ते से होकर विद्यालय पहुंचते हैं। विद्यालय तक पक्की सड़क तो बनी है, लेकिन नदी पर पुल नहीं होने से पहुंचना अत्यंत कठिन हो जाता है, विशेषकर वर्षा के दिनों में। रसोई गैस की आपूर्ति बाधित।गैस सिलेंडर खत्म हो जाने पर पुल के अभाव में गैस भरवाना संभव नहीं हो पाता। ऐसे में रसोई में लकड़ी से खाना बनाना पड़ता है, जिससे बच्चों को समय पर भोजन नहीं मिल पाता।जल मीनार है, पर स्कूल में नहीं है पानी
गांव में जल मीनार लगा है, फिर भी स्कूल में पानी नहीं पहुंच रहा है। शौचालय बने होने के बावजूद पानी की अनुपलब्धता के कारण उनका उपयोग नहीं हो पा रहा है।
स्थानीय लोगों की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि विद्यालय में पेयजल की उचित व्यवस्था हो
नदी पर शीघ्र पुल का निर्माण कराया जाए
गैस सिलेंडर की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित हो
स्कूल में चारदीवारी व साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए
बच्चे पहाड़ी पानी पीने को मजबूर हैं, जिससे स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। प्रशासन जल्द समाधान करे।
यदि समय पर समाधान नहीं हुआ तो बच्चों की पढ़ाई के साथ स्वास्थ्य भी खतरे में पड़ सकता है।