विनोद अग्रवाल हत्याकांड 24 घंटे के अंदर उदभेदन

गुमला विनोद अग्रवाल हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया उदभेदन
=================

कल दिनांक 6 जुलाई 2025 को गुमला में शाम करीब 5:00 बजे सिसई रोड में व्यवसाय विनोद अग्रवाल के ऊपर सरेआम जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल विनोद कुमार को जब सदर अस्पताल गुमला इलाज के लिए ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया।
किन्तु रिम्स ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई
ज्ञात हो कि शाम के समय विनोद अग्रवाल अपने घर से निकलकर कुछ ही दूरी पर एक किराना स्टोर से ब्रेड लेकर घर की ओर वापस लौट रहे थे इसी क्रम में अपराधियों ने उन पर पीछे से हमला कर दिया था।
पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अंदर अपराधियों को धर दबोचा।
इस अपराध में शामिल तीनों व्यक्तियों के नाम क्रमशः अंचल व्योम तिर्की उर्फ चीकू पिता राजन तिर्की लोयोला नगर सिसई रोड थाना जिला गुमला, जुलिमन मिंज उर्फ जूली उम्र 34 वर्ष पिता स्वर्गीय सुरेश मिंज डूमरटोली सिसई रोड थाना जिला गुमला, एवं समीर टोप्पो पिता प्रकाश टोप्पो डूमरटोली सिसई रोड थाना जिला गुमला शामिल थे।
ज्ञात हो कि इनमें से अंचल व्योम तिर्की उर्फ चीकू और जुलिमन मिंज उर्फ जूली का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।
घटना के विषय में जानकारी देते हुए बताया गया कि अंचल व्योम तिर्की उर्फ चीकू के बड़े भाई सोनू को मृतक विनोद अग्रवाल के घर में चोरी करने का आरोप लगाया गया था चोरी के संबंध में अक्सर हम दोनों भाई को ताना मारते थे जो मुझे अच्छा नहीं लगता था पिछले साल क्रिसमस दिसंबर के समय मृतक विनोद अग्रवाल से लड़ाई हुई थी तब मैं विनोद अग्रवाल को जान से करने का प्लान कर लिया था और देखा जाए तो यह आपसी विवाद का परिणाम है कि अपराधियों ने विनोद अग्रवाल की सरे आम दिनदहाड़े गुमला में जानलेवा हमला कर मौत के आगोश में सुला दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *