विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित का मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र श्रीनगर, जारी प्रखंड का निरीक्षण

विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित का मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र श्रीनगर, जारी प्रखंड का निरीक्षण

====================

 

गुमला: जिले में 1 से 7 अगस्त तक आयोजित होने वाले विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत आज उपायुक्त श्रीमती प्रेरणा दीक्षित ने जारी प्रखंड के श्रीनगर स्थित मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचकर वहाँ उपस्थित माताओं एवं गर्भवती महिलाओं से संवाद किया और स्तनपान की महत्ता एवं लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उपायुक्त ने बताया कि जन्म के तुरंत बाद छह माह तक केवल माँ का दूध शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार है, जिससे न केवल उनका शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर होता है, बल्कि रोग-प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को स्तनपान कराने के सही तरीके, समय और सावधानियों के संबंध में भी विस्तारपूर्वक समझाया। उपायुक्त महोदया ने मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु पोषण व स्तनपान संबंधी भ्रांतियों को दूर करने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया।

 

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने श्रीनगर मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र भवन का जायजा लिया तथा अधोसंरचना संबन्धित आवश्यक मरम्मती और सुविधाओं में सुधार हेतु मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि केंद्र में पंजीयन, पोषण आहार, साफ-सफाई एवं बच्चों की उपस्थिति समेत सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप संपादित हो रहे हैं या नहीं।

 

उपायुक्त ने आंगनवाड़ी केंद्र की संपूर्ण व्यवस्था और वहाँ कार्यरत कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि स्वस्थ और सशक्त नवजात एवं मातृ-स्वास्थ्य के लिए स्तनपान की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, और जिला प्रशासन इस दिशा में कृतसंकल्पित है कि समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराई जाएँ।

 

विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रखंडों और आंगनवाड़ी केंद्रों में निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे जिले के प्रत्येक परिवार तक स्तनपान की उपयोगिता व महत्व की जानकारी पहुंचे और एक स्वस्थ समाज की नींव रखी जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *