व्यवसायी महासंघ का राज्य स्तरीय स्थापना सम्मेलन का
भाकपा(माले) महासचिव कॉ. दीपंकर भट्टाचार्य करेंगे उद्घाटन
=================================
पटना, 12जुलाई 25
13 जुलाई 2025 को पटना स्थित रविन्द्र भवन में व्यवसायी महासंघ का राज्य स्तरीय स्थापना सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। यह सम्मेलन छोटे और मंझोले व्यवसायियों की सुरक्षा, सम्मान और अस्तित्व के सवालों पर संगठित हस्तक्षेप की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा। सम्मेलन का उद्घाटन भाकपा (माले) के महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य करेंगे। यह जानकारी महासंघ के संयोजक और आरा से माले के सांसद सुदामा प्रसाद ने दी।
यह सम्मेलन उस पृष्ठभूमि में हो रहा है जब नोटबंदी, कोरोना लॉकडाउन, महंगाई, बेरोजगारी और ऑनलाइन व्यापार के बढ़ते दबाव ने देश के खुदरा व्यापार को बुरी तरह प्रभावित किया है। बिहार के व्यवसायी लगातार लूट, फिरौती और प्रशासनिक भयादोहन का शिकार हो रहे हैं। जीएसटी की जटिलता और अधिकारियों की मनमानी ने व्यवसायियों का काम करना दूभर कर दिया है। ऐसे समय में व्यवसायी सुरक्षा आयोग की मांग आज के दौर की सबसे ज़रूरी मांग बन चुकी है।
स्थापना सम्मेलन की तैयारियों को लेकर अब तक पटना में चार बड़ी बैठकें आयोजित हो चुकी हैं, और राज्य के अधिकांश जिलों से संवाद बना है। नवादा, शेखपुरा, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा और सुपौल जिलों में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
भाकपा-माले का मानना है कि यह सम्मेलन राज्यभर में छोटे-मंझोले व्यवसायियों के बीच पार्टी के जनाधार को व्यापक विस्तार देगा और वर्गीय गोलबंदी की दिशा में एक नई शुरूआत होगी।