सशस्त्र सीमा बल (SSB) पटना ने निकाली ‘ तिरंगा’ बाइक रैली

===================================
पटना, 13 अगस्त 2025
आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान 2025 के तहत सशस्त्र सीमा बल (SSB), सीमांत मुख्यालय पटना द्वारा आज एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत सीमांत मुख्यालय, कर्पूरी ठाकुर सदन के मुख्य गेट से हुई और आशियाना रोड स्थित Physics Wallah मोड़ तक निकाली गई।
इस रैली का उद्देश्य जन-जन में देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता तथा तिरंगे के प्रति सम्मान की भावना को जागृत करना था। कार्यक्रम में SSB के कई अधिकारी और जवान शामिल हुए, जिन्होंने तिरंगे के साथ देशभक्ति के नारों से पूरे मार्ग को गूंजा दिया।
इस अवसर पर SSB के महानिरीक्षक (IG) नीशीत कुमार उज्ज्वल ने देशवासियों को भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा कि तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, बल्कि यह हमारी स्वतंत्रता, एकता और गौरव का प्रतीक है, जिसे हर भारतीय को सम्मान देना चाहिए।