सात्विक प्रेम अपने कार्य का आधार है:- मिलिंद परांडे

  1. सात्विक प्रेम अपने कार्य का आधार है:- मिलिंद परांडे

**************************************

 

बाढ़(पटना):- आज बाढ़ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर,गुलाबबाग में विश्व हिंदू परिषद,दक्षिण दक्षिण की तीन दिवसीय प्रांत कार्य समिति की बैठक का समापन हुआ।

 

दक्षिण बिहार के 24 जिले के जिला अध्यक्ष, मंत्री, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, धर्म प्रसार व सेवा विभाग ऐसे अनेक आयाम के लगभग सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

समापन समारोह को संबोधित करते हुऎ विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य डा. आर.एन. सिंह जी ने बताया की विश्व हिन्दू परिषद ने अपने 60 वर्षों की यात्रा में अनेक आंदोलन, अनेक जन जागरण अभियान के माध्यम से करोड़ों लोगों को हिंदुत्व के भाव से जोड़ा हैं। विश्व हिंदू परिषद राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के बाद देश के अनेक समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री माननीय मिलिंद परांडे जी ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए बताया कि आज अपना कार्य सात्विक प्रेम के आधार पर खड़ा है। विहिप का कार्य कार्यकर्ता स्व की प्रेरणा से करता है। देश व धर्म के लिए समर्पण हमारे हॄदय में चाहिए।

 

उन्होंने पंच परिवर्तन विषय पर जोर देते हुए कहा पंच परिवर्तन पहले स्वयम के व्यवहार में आना चाहिए फिर समाज में।

कुटुंब प्रबोधन, समाजिक समरसता, पर्यावरण, स्व का बोध, अच्छे नागरिक का कर्तव्य। ये पंच परिवर्तन के सूत्र है। मतदान करना, ट्रैफिक नियम का पालन, समय से टैक्स जमा करना, प्लास्टिक का उपयोग नही करना, जल संरक्षण, अपने देश व अपने संस्कृति के मर्यादा के अनुसार जीवन जीना,जैसे अनेक बातो की ओर हम सबको अधिक ध्यान देना है।

 

मंच पर विश्व हिंदू परिषद के पटना व गुवाहाटी क्षेत्र के धर्माचार्य संपर्क प्रमुख मनानीय विरेंद्र विमल जी, क्षेत्र मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू, प्रान्त अध्यक्ष माननीय आदित्य जालान,प्रांत उपाध्यक्ष डॉक्टर शोभा रानी सिंह ,डा. एन के गुप्ता, परशुराम जी प्रांत के मंत्री संतोष सिसौदिया जी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *