सोन ब्रिज का किया निरीक्षण

मंडल रेल प्रबंधक ने किया नवीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन (एनपीजीसीएल) का दौरा

=====================

सोन ब्रिज का किया निरीक्षण

आज दिनांक 26/07/2025, शनिवार को डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री उदय सिंह मीना ने मंडल के महत्वपूर्ण मल्टीट्रैक रेल पुल सोन ब्रिज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुल की संरचना, ट्रैक, विद्युत व्यवस्था सहित अन्य तकनीकी एवं संरक्षा से जुड़े पहलुओं तथा पुल पर चल रहे निरंतर रेल संचालन का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हमेशा संरक्षा को प्राथमिकता देने एवं पुल की नियमित निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अंकोरहा रेलवे स्टेशन के पास स्थित नवीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन (NPGCL) का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने पावर प्लांट की रेल कनेक्टिविटी, कोयला आपूर्ति प्रक्रिया एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक ने कोयला अनलोडिंग टिप्पलर पर पहुँचकर कोयला उतारने की प्रक्रिया तथा रेक संचालन की स्थिति का जायज़ा लिया।

साथ ही पावर प्लांट के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें रेल संचालन, रेक मूवमेंट, यार्ड प्रबंधन और भविष्य की आवश्यकताओं पर चर्चा हुई। प्लांट प्रशासन द्वारा रेलवे से संबंधित विभिन्न सुझाव भी साझा किए गए। इस अवसर पर डीडीयू मंडल के संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य रेलवे और पावर प्लांट के बीच बेहतर तालमेल और समन्वय स्थापित करते हुए रेल संबंधी कार्य प्रणाली को और बेहतर करना रहा।

अंकोरहा से लौटते समय मंडल रेल प्रबंधक ने डालमियानगर स्थित रेलवे भूमि का संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर उसकी स्थिति देखी और आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की। साथ ही डेहरी ऑन सोन स्टेशन से वहां तक की रेल कनेक्टिविटी की स्थिति को दिखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *