हॉकी पुरुष चैंपियनशिप 2025 के सफल आयोजन हेतु संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित
==============================
नालंदा 1 अगस्त 2025
आज दिनांक 1 अगस्त 2025 को श्री कुंदन कुमार , जिला पदाधिकारी , नालंदा एवं श्री भारत सोनी, पुलिस अधीक्षक, नालंदा की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी एशिया रग्बी अंडर 20 रग्बी सेवेन्स चैंपियनशिप ( महिला/ पुरुष ) एवं एशिया कप हॉकी पुरुष चैंपियनशिप 2025 के सफल आयोजन हेतु संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
विदित हो कि बिहार स्टेट स्पोर्ट्स अथॉरिटी के तत्वाधान में राजगीर खेल परिसर, राजगीर में दिनांक 9-10 अगस्त 2025 को एशिया रग्बी अंडर 20 रग्बी सेवेन्स चैंपियनशिप (महिला/ पुरुष ) का आयोजन होने जा रहा है । उक्त खेल प्रतियोगिता में 9 प्रतिभागी देशों के 16 टीम के खिलाड़ी भाग लेने आ रहे हैं । साथ ही राजकीय खेल अकादमी राजगीर में दिनांक 26/08/2025 से 09/09/2025 तक ‘एशिया कप हॉकी (पुरूष) चैम्पियनशिप, 2025’ प्रस्तावित है, जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिभागी / खिलाड़ी भाग लेंगे।
उक्त खेल प्रतियोगिता के अवसर पर समुचित तैयारी एवं विभिन्न कार्यों/व्यवस्थाओं का अनुश्रवण हेतु विभिन्न कोषांगों / समितियों का गठन करते हुए कोषांग/समिति के वरीय पदाधिकारियों एवं नोडल पदाधिकाियों को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
स्पोर्ट्स क्लब राजगीर में रग्बी प्रतियोगिता एवं हॉकी प्रतियोगिता के अवसर पर खिलाड़ियों के आवागमन, यातायात व्यवस्था , आवासन व्यवस्था , खान पान व्यवस्था,सुरक्षा व्यवस्था , चिकित्सा व्यवस्था ,एक्सरे मशीन , ग्राउंड पर सुरक्षा व्यवस्था, दर्शकों के बैठने की व्यवस्था , हेल्प डेस्क, साफ सफाई , अग्निशमन ,भीड़ तंत्र पर नियंत्रण , प्रचार प्रसार सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता ,
अपर समाहर्ता,अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन , अनुमंडल पदाधिकारी, नजारत शाखा उपसमाहर्ता , विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, पुलिस उपाधीक्षक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी गण आदि थे ।