1,30,000 रुपए कीमत के 500 की शक्ल में नकली नोट बरामद

रायडीह थाना गेट के सामने पकड़े गए जाली नोट के कारोबारी
गुमला होते हुए ले जाया जा रहा था जसपुर छत्तीसगढ़
===================

दिनांक 4 /7/2025 को शाम करीब 5:00 बजे पुलिस अधीक्षक महोदय गुमला को गुप्त सूचना मिल की एक सफेद रंग का कार जिसमें कुछ व्यक्ति सवार हैं एवं जो अपने पास जाली नोट रखा है एवं गुमला से जशपुर की ओर जा रहा है जिसके बाद पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महोदय चैनपुर के नेतृत्व में एक छापामारी दाल का गठन किया गया छापामारी दल के द्वारा रायडीह थाना गेट पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहन चेकिंग लगाया गया वाहन चेकिंग के क्रम में ही गुमला की ओर से एक सफेद रंग का अर्टिगा कार जिसका की रजिस्ट्रेशन नंबर jh01EE 0585 जैसे ही थाना गेट पर पहुंच अचानक चालक के द्वारा कार को ब्रेक कर भागने का प्रयास किया गया छपामारी दल के द्वारा तत्परता दिखाते हुए उस कार को घेराबंदी कर पकड़ा गया पकड़े गए कर में चालक सहित तीन व्यक्ति सवार थे जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम सुदन राम यादव पिता भकतो राम यादव पता ग्राम झारमुंडा पोस्ट अंकिरा थाना तुमला जिला जसपुर छत्तीसगढ़ दूसरा गोस्वामी चौहान पिता पिछरू राम ग्राम पता पोस्ट गोरिया थाना नारायणपुर जिला जसपुर छत्तीसगढ़ तीसरा दिलीप कुमार पिता हुटा राम पता ग्राम पोस्ट गोरिया थाना नारायणपुर जिला जशपुर छत्तीसगढ़ बताया है इसके बाद छापामारी टीम के द्वारा पकड़े गए व्यक्ति एवं कर का तलाशी लेने पर कर के पीछे वाला सीट में एक काला रंग का बैग पाया गया इसको खोलने पर कागज में लपेटा हुआ 500 का नोट का बंडल पाया गया प्रथम दृष्टया नोट सही लगा पर उनको गहराई से देखने पर 500 का नोट का बंडल नकली पाया गया एवं गिरने पर 500 का कुल 260 जली नोट कुल 13,0000 के जाली नोट पाए गए इसके अलावा अलग से 500 का 5 असली नोट कुल ढाई हजार रुपया पाया गया जली नोट के संबंध में पकड़ाए तीनों व्यक्तियों से पूछने पर बताया कि जाली नोट को हम लोग भीड़भाड़ वाले बाजार में एवं असली नोट के साथ मिलकर चलते हैं बरामद नोट एवं उनके पास मिले मोबाइल को विधिवत जप्त किया गया एवं पकड़ाए तीनों व्यक्तियों को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
विशेष तथ्य यहां पर यह है कि लेनदेन करते समय बहुत ही सावधानी रखने की आवश्यकता है कि कहीं आपके हाथ भी बाजार में कोई जाली नोट ना पड़ जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *