मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर जनजागरूकता हेतु साइकिल रैली निकालेगा जद (यू)

मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर जनजागरूकता हेतु साइकिल रैली निकालेगा जद (यू)


====================================

पटना, 04 जुलाई 2025
निर्वाचन आयोग द्वारा राज्यव्यापी ‘मतदाता पुनरीक्षण अभियान’ की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को जनता दल (यू) के प्रदेश कार्यालय, पटना में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक वर्चुअल माध्यम से हुई, जिसमें जिला संगठन प्रभारी, जिलाध्यक्ष ध् महानगर अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी एवं ठस्।-01 प्रमुख रूप से शामिल हुए।

बैठक की अध्यक्षता पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने की। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं माननीय राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा, बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी, पूर्व राज्यसभा सांसद श्री अनिल हेगड़े, विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ, मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह ‘गांधी जी’, प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधान पार्षद श्री रवींद्र प्रसाद सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बैद्यनाथ प्रसाद सिंह ‘विकल’, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी स्थापना श्री चंदन कुमार सिंह, प्रो0 नवीन आर्य चंद्रवंशी, श्री अनिल कुमार, श्री परमहंस कुमार एवं श्री मनीष कुमार मंडल उपस्थित रहे।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 8 जुलाई को प्रदेश की सभी पंचायतों में जद (यू) द्वारा साइकिल रैली निकाली जाएगी, जिसके माध्यम से मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर व्यापक जन-जागरूकता फैलाई जाएगी। इसके साथ ही, गांव-गांव जाकर डोर-टू-डोर कैंपेन के माध्यम से पात्र मतदाताओं को चिन्हित किया जाएगा, उन्हें आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी जाएगी तथा फाॅर्म भरवाने से लेकर नाम जुड़वाने तक हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

बैठक को संबोधित करते हुए श्री संजय कुमार झा ने कहा कि एनडीए गठबंधन माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव में वर्ष 2010 से भी बड़ी और ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा। उन्होंने कहा कि जो मतदाता नौकरी या शिक्षा के सिलसिले में बाहर रहते हैं, उन्हें चिन्हित कर अभियान की जानकारी देना और प्रक्रिया में शामिल करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि हमारा आधार वोट अधिकतर ग्रामीण इलाकों में है, इसलिए पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरी सजगता, सक्रियता और गंभीरता के साथ इस मुहिम से जुड़ना होगा।

श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के कंधों पर दोहरी जिम्मेदारी है, एक ओर ‘2025 में 225 और फिर से नीतीश’ के लक्ष्य को साकार करने के लिए पूरी ताक़त झोंकनी है, तो दूसरी ओर मतदाता पुनरीक्षण अभियान को बूथ स्तर पर पूरी निष्ठा और सतर्कता से सफल बनाना है। उन्होंने ठस्। और ठस्व् के बीच समन्वय, तथा सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार जन-जागरूकता फैलाने पर विशेष बल दिया, ताकि कोई भी पात्र मतदाता जानकारी के अभाव में इस प्रक्रिया से वंचित न रह जाए।

श्री विजय कुमार चैधरी ने कहा कि सभी पात्र मतदाताओं को वोटर लिस्ट में शामिल करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को आपसी समन्वय के साथ जमीनी स्तर पर कार्य करना होगा और इस अभियान को उसके लक्ष्य तक पहुंचाना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘बूथ जीतो, चुनाव जीतो’ अभियान की सफलता में बीएलए की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

श्री अनिल हेगड़े ने कहा कि स्वच्छ और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग प्रतिबद्ध है, और मतदाता पुनरीक्षण अभियान उसकी एक नियमित प्रक्रिया है। उन्होंने कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए सभी साथियों से सक्रिय रूप से इस अभियान से जुड़ने और यह सुनिश्चित करने की अपील की कि कोई भी योग्य मतदाता मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित न रह जाए।

श्री ललन सर्राफ ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान में कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका अत्यंत आवश्यक है, इसके लिए सभी साथियों को एकजुट होकर काम करना है।

श्री रवींद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि डोर-टू-डोर कैंपेन के माध्यम से पात्र मतदाताओं को नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करना होगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान चुनाव से पूर्व घर-घर जाकर मतदाताओं से संवाद स्थापित करने, उनका विश्वास जीतने और सरकार की उपलब्धियों को सीधे साझा करने का एक सुनहरा अवसर भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *