भारतीय युवा कांग्रेस का नेशनल लीगल कॉनक्लेव पटना के अभिलेख भवन सभागार में
===================================
पटना, 12जुलाई 25
भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित नेशनल लीगल कॉनक्लेव पटना के अभिलेख भवन सभागार में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष विकास कुमार झा के अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीनियर एडवोकेट श्री सलमान खुर्शीद , श्री विवेक तनखा , भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदय भानू चिब, श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत, श्रीमती अल्का लांबा, राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह एवं श्री रूपेश भदौरिया उपस्थित रहे!
श्री खुर्शीद ने बताया की सामाजिक समरसता को बनाए रखना ही संविधान का सम्मान है और देश में जब कभी संकट आया है तो वकीलों ने अपना कर्तव्यों का निर्वहन कर देश को सही दिशा दिया है
श्री विवेक तनखा ने बताया कि वकीलों की भूमिका आजादी से लेकर कांग्रेस पार्टी को बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है
श्री उदय भानू चीब ने कहा की युवा कांग्रेस लीगल सेल हमेशा जरूरतमंद की सहायता करने का काम करती है आने वाले दिनों में मेम्बरशिप के माध्यम से ज़्यादा से ज़्यादा वकीलों को जोड़ना मुख्य लक्ष है! एवं मेम्बरशिप के लिए नंबर जारी किया!
इस अवसर पर पद्मश्री सुधा वर्गीज़, डा अखिलेश प्रसाद सिंह, अल्का लांबा, सुप्रिया श्रीनेत, श्री सुशील पासी , रूपेश भदौरिया ने भी अपनी बात कही !