झारखंड में नक्सली एनकाउंटर, तीन नक्सली ढेर ,सर्च अभियान जारी
===============================
गुमला,दिनांक 25.07.2025
झारखंड से एक बड़ी घटना सामने आई है जहां गुमला जिले में पुलिस वालों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली को ढेर कर दिया गया है,पुलिस सर्च अभियान चल रही है।
सूत्र के अनुसार पुलिस अधीक्षक, गुमला को गुप्त सूचना मिली कि घाघरा थानान्तर्गत ग्राम लावादाग के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्रों में जे०जे०एम०पी० उग्रवादी के सदस्य किसी बड़ी घटना को अंजाम देने उद्देश्य से भ्रमणशील है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक, गुमला के निर्देश पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, गुमला के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया, जिसमें गुमला जिलाबल तथा झारखंड जगुवार की टीम को संयुक्त रूप से छापामारी अभियान में शामिल किया गया। इसी क्रम में दिनांक 26.07.2025 को पूर्वा० में पुलिस बल एवं जे०जे०एम०पी० उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस की ओर से आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में तीन उग्रवादियों को मारा गया है। शव के पास से एक AK-47 एवं दो इंसास राईफल बरामद हुआ है। सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है।