आस्था लोक हॉस्पिटल द्वारा जीपीओ में चिकित्सा शिविर का आयोजन
=======================
पटना, 1अगस्त 25
पटना जीपीओ में आस्था लोक हॉस्पिटल द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर का शुभारंभ जीपीओ निदेशक जन सेवा पवन कुमार ,आस्था लोक हॉस्पिटल के डायरेक्टर महेश प्रसाद ,प्रसिद्ध आईवीएफ एक्सपर्ट एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीलू प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस चिकित्सा शिविर में प्रसिद्ध स्पाइन एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश प्रसाद, स्त्री रोग एवं आईवीएफ विशेषज्ञ डॉक्टर नीलू प्रसाद ,स्त्री रोग विशेषज्ञ गुलफाम असगर फातमी एवं कई विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा चिकित्सीय परामर्श के साथ-साथ इलाज भी किया गया। इस चिकित्सा शिविर में उच्च रक्तचाप, जोड़ों में दर्द, मधुमेह, स्त्री रोग संबंधित बीमारियां हड्डी से जुड़ी बीमारियां की जांच कर दवाइयां दी गई।
इस अवसर पर प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं आईवीएफ एक्सपर्ट नीलू प्रसाद ने कहा कि स्वास्थ्य जांच आज के दौर में कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है ,खासकर व्यस्त जीवन में बीमारियों का खतरा मंडराता रहता है ।नियमित जांच से बीमारियों का जल्द पता लगाया जा सकता है और उनका प्रभावी ढंग से इलाज भी किया जा सकता है।