WECS एसोसियेशन द्वारा सखी मेला सह सावन महोत्सव के आयोजन में महिला उद्यमी को दिया गया प्रशस्ति पत्र
==================================
पटना।
WECS द्वारा पटना में सखी मेला सह सावन महोत्सव का आयोजन किया गया।
इस महोत्सव में WECS एसोसियेशन द्वारा महिला उद्यमीयो के उत्पादों का प्रदर्शनी भी लगाई गई ,जहां पर महिला उद्यमी अपने हुनर से बनाए गए उत्पादों को सखी मेला में अपना अपना स्टॉल लगाकर प्रदर्शन की।
कार्यक्रम के दौरान सावन महोत्सव का भी आयोजन किया गया इस सावन महोत्सव में महिलाओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किया साथ ही साथ सखी उद्यमियों द्वारा लगाए गए स्टालों से खरीदारी भी की।
इस मेला का मुख्य उद्देश्य सखी उद्यमियों द्वारा बनाए गए उत्पादन को एक बाजार देना भी है ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके।
मेले के समापन समारोह में नाहिद रशीद को प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कार भी प्रदान किया गया।